Apnu Uttarakhand

शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान,तीसरी लहर का अंदेशा होने पर स्कूलों को बंद भी कर सकती है सरकार,सुनिए बयान

देहरादून। उत्तराखंड में कक्षा 9 से 12वीं के छात्रों के लिए कोरोना महामारी के मामलों में कमी को देखते हुए सरकार ने स्कूल खोलने पर फैसला 2 अगस्त से ले लिया था, जिसके बाद प्रदेश में स्कूल भी खुल गए हैं लेकिन इन सबके बीच नैनीताल हाईकोर्ट में स्कूल कोविड-19 महामारी में खोलने को लेकर याचिका दायर की गई, जिस पर कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है। 18 अगस्त को सरकार को कोविड-19 महामारी में स्कूल खोले जाने को लेकर कोर्ट में जवाब देना है,जिसको लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि कोर्ट में जिन मामलों पर जवाब मांगा है सरकार उनका जवाब कोर्ट में रखेगी। कोर्ट का जो भी फैसला होगा सरकार उसका सम्मान करेगी। लेकिन जिस तरह की बातें तीसरी लहर को लेकर बताई जा रही हैं कि तीसरी लहर आएगी,तो उसकी आहट को देखते हुए सरकार स्कूल भी बंद कर सकती है। शिक्षा मंत्री का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है इसलिए तीसरी लहर की आहट को देखते हुए ही सरकार स्कूलों को बंद भी कर सकती है।

Exit mobile version