एलटी से प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन पाने वाले शिक्षकों के लिए बड़ा अपडेट,शिक्षा मंत्री ने महाधिवक्ता से की बात,सरकार का पक्ष भी किया स्पष्ट
देहरादून। एलटीसी से प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन पाने वाले शिक्षकों को लेकर बड़ी खबर है, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन को लेकर फीडबैक लेते हुए कोर्ट में मामला होने के चलते जल्द कोर्ट से मामले का निस्तारण हो इसके लिए नैनीताल हाईकोर्ट में सरकार के महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर से भी बातचीत की है। बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री ने महाधिवक्ता से मामले में जल्द सुनवाई पूरी हो इसको लेकर बातचीत की है। शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत का कहना है कि सरकार की तरफ से कोई रोक प्रमोशन को लेकर नहीं है,मामला कोर्ट में होने के चलते विचाराधीन है,कोर्ट में मामला निस्तारित होते ही जल्द सभी के प्रमोशन हो जाएंगे । धन सिंह रावत ने साफ कहा है कि सरकार चाहती है कि जल्द ही शिक्षकों को प्रमोशन का लाभ मिले ।
वहीं राजकीय शिक्षक संगठन के प्रांतीय महामंत्री सोहन सिंह मंजिला ने भी जल्द प्रमोशन इसको लेकर शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर बातचीत की है, सोहन सिंह माजिला का कहना है कि विधानसभा सत्र के दौरान तकनीकी पेंच का हल भी शिक्षा मंत्री ने निकालने का आश्वासन दिया हैं। जून अंतिम महीने तक डीपीसी करने का भी आश्वासन शिक्षा विभाग और शिक्षा मंत्री की तरफ से मिला है।
वही राजकीय शिक्षक संगठन के पूर्व अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने भी शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत से फोन पर बातचीत की है,और शिक्षकों की लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की है, जिसमें एलटी से प्रवक्ता पदों पर जल्द प्रमोशन की मांग प्रमुख है,राम सिंह चौहान का कहना है कि शिक्षा मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया है कि शिक्षकों के प्रमोशन की मांग के साथ जो भी मांगे हैं उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा।