Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड विधानसभा सत्र को लेकर बड़ा अपडेट,सत्र से पहले विधायकों को करना होगा कोरोना टेस्ट

देहरादून । 23 सितंबर से शुरू हो रहे उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर आज विधानसभा अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधान सभा मंडप का निरीक्षण किया और कोरोनावायरस महामारी के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के साथ विधायकों के बैठने को लेकर इंतजामों को परखा, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि सत्र से पहले विधायकों के कोरोना वायरस टेस्ट करवाया जाएगा और नेगेटिव पाए जाने के बाद ही विधायकों की सत्र में एंट्री की जाएगी । साथ ही तीन जगहों पर विधायकों के हाथ सैनिटाइज कराए जाएंगे, जबकि विधायकों के साथ किसी भी दूसरे व्यक्ति की एंट्री विधानसभा में नहीं दी जाएगी,विधायकों की।गाइड भी बाहर करायी जाएगी । पत्रकार दीर्घा और दर्शक दीर्घा में विधायकों की बैठने की व्यवस्था की जाएगी, उम्र दराज विधायकों से वर्चुअल सत्र में जुड़ने का आग्रह किया जाएगा साथ ही जो युवा विधायक भी वर्चुअल माध्यम से सत्र का हिस्सा बनना चाहते हैं उनसे भी आग्रह किया जाएगा। विधायक हॉस्टल में भी कोरोना टेस्ट विधायकों के कराए जाएंगे। सत्र से पहले विधायकों को कोरोना की टेस्ट रिपार्ट विधानसभा को देनी होगी।

Exit mobile version