Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट,शिक्षा सचिव ने आदेश किए जारी,मूल्यांकन का कार्य स्थगित

देहरादून । कोरोना वायरस के चलते समझा जा रहा था, कि उत्तराखंड सरकार उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर सकती है,लेकिन सरकार ने केवल एफआरआई परिसर में निवास करने वाले उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की परीक्षाओं को परीक्षा देने से रोकने के निर्देश जारी किए है, शिक्षा सचिव मीनाक्षीसुंदरम में आदेश जारी करते हुए एफआरआई परिसर में निवास करने वाले बोर्ड परीक्षार्थियों की होने वाली 21,23, 24 और 25 मार्च की परीक्षा देने के निर्देश दिए गए है,जिससे साफ है बाकी बोर्ड परीक्षार्थियों की परीक्षा चलते रहंगी, मात्र एफ आर आई कैंपस के छात्रों की परीक्षा रोकी गयी है जिनकी रोकी गयी परीक्षाए बाद में की जाएंगी।

मूल्यांकन का कार्य भी रोक गया

वही शिक्षा सचिव के द्वारा जारी आदेशों के तहत 1 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच होने वाले उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को कोरोनावायरस के चलते रोके जाने के निर्देश दिए गए । यानी जिन शिक्षकों की ड्यूटी उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए लगनी थी उनकी ड्यूटी अब 1 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक नहीं लगाई जाएगी । लिखित परीक्षा के मूल्यांकन के लिए उत्तराखंड बोर्ड अलग से नई तारीख का ऐलान करेगा ।

Exit mobile version