Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट,शासन ने प्रस्ताव पर लगाई मुहर,अब सरकार के फैसले का इंतजार

देहरादून। 4 मई से उत्तराखंड बोर्ड की परिक्षाएं आयोजित होने है,लेकिन अभी तक उत्तराखंड सरकार कोराना के बढ़ते मामलों को देखते हुए निर्णय नहीं ले पाई है कि बोर्ड परीक्षाएं स्थगित की जाएंगी या नहीं हांलाकि बताया जा रहा है कि उत्तराखंड सरकार सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर हाईस्कूल की परीक्षाएं रद्द और 12 वीं की परीक्षाएं स्थागित कर सकती है कि जिसके लिए प्रस्ताव भी शिक्षा विभाग के द्धारा तैयार किया जा चुका है। सूत्रों की माने तो इस प्रस्ताव पर शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम और मुख्यसचिव ओम प्रकाश ने सहमति दे दी है। अब इस पर अंतिम फैसला सरकार को लेना है। लेकिन सूत्रों की माने तो सरकार इस पर आने वाले कुछ दिनों में निर्णय लेगी। सरकार कोराना के मामलों पर नजर बनाएं हुए है।

Exit mobile version