शिक्षकों की स्क्रीनिंग परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट,आदेश हुआ जारी
देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग के द्वारा उत्तराखंड के अटल उत्कृष्ट स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरा करने के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा तय तिथि पर ही होगी आपको बता दें कि राजकीय शिक्षक संगठन के द्वारा परीक्षा को टालने की मांग की गई थी, शिक्षक संगठन का कहना था कि बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम तैयार होने के मध्य नजर कई शिक्षक परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे, इसलिए 15 जुलाई को होने वाली स्क्रीनिंग परीक्षा को कुछ दिन के लिए टाला जाए। लेकिन अधिकांश स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम तैयार कर दिया गया है जिसको देखते हुए शिक्षा विभाग में 15 जुलाई को ही स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया। शिक्षा विभाग के प्रभारी निदेशक रामकृष्ण उनियाल के द्वारा बकायदा इसके लिए आदेश भी जारी किए गए, यह आदेश उन शिक्षकों के लिए जारी किए गए हैं जिन शिक्षकों को यह परीक्षा देनी है जिसमें प्रधानाचार्य को परीक्षा में शामिल होने वाले शिक्षकों को अपने स्तर से 15 जुलाई को परीक्षा में अनुमति प्रदान करने के निर्देश दिया गया है।