शिक्षक संगठन के चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट,तिथि का हुआ ऐलान,चुनाव को लेकर गाइड लाइन भी जारी
देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल शाखा के मंडलीय अधिवेशन की तिथि तय हो गई है, 19 और 20 दिसंबर को अधिवेशन होगा,जिसमें राजकीय शिक्षक संगठन के गढ़वाल मंडल की पदाधिकारियों के चयन को लेकर भी चुनाव होगा। चुनाव की तिथि का ऐलान होने के बाद गढ़वाल मंडल के शिक्षकों में चुनावी चर्चा शुरू हो गई है। गढ़वाल मंडल के अपर निदेशक महावीर बिष्ट के द्वारा 19 और 20 दिसंबर के अधिवेशन को अनुमति भी प्रदान की गई साथ चुनाव को लेकर गाइडलाइन भी जारी की गई है।
अधिवेशन में भाग लेने वाले डेलीगेट की सूची जनपद वार दिनांक 18 दिसंबर 2022 के 5:30 बजे तक चुनाव अधिकारी को प्रदान कर दी जाएगी।
मंडली अधिवेशन प्रबंधक पूर्णानंद इंटर कॉलेज मुनी की रेती की सहमति से पूर्णानंद इंटर कॉलेज मुनी की रेती में संपन्न किया जाए,पूर्णानंद इंटर कॉलेज की सफाई स्वच्छता व किसी भी प्रकार की क्षति तो वर्तमान कार्यकारिणी कार्यक्रम संयोजक उत्तरदाई होंगे।
अधिवेशन तिथि दिनांक 19 दिसंबर 2022 को अधिवेशन स्थल पर किसी भी सदस्य को सदस्यता प्रदान नहीं की जाएगी।
अधिवेशन में भाग लेने वाली दिल्ली गेट का चुनाव ही तो पहचान पत्र के रूप में अपनी विभागीय आईडी अथवा प्रधानाध्यापक प्रधानाचार्य द्वारा प्रदत किया गया पहचान प्रमाण पत्र लाना आवश्यक होगा
अधिवेशन स्थल पर अधिवेशन में भाग लेने वाले शिक्षकों को शिक्षक आचरण का ध्यान रखना होगा
अधिवेशन में होने वाला संपूर्ण व्यय मंडल शाखा के स्तर से वहन किया जाएगा
शिक्षकों को अधिवेशन में भाग लेने हेतु वास्तविक यात्रा के अनुसार यात्रा अवकाश भी होगा।