Apnu Uttarakhand

सिलक्यार टनल में फंसे श्रमिकों को लेकर बड़ा अपडेट,श्रमिकों की पहली तस्वीर आयी सामने

देहरादून। उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे हुए मजदूरों का बचाओ ऑपरेशन दिन-रात चल रहा है। वहीं वह हर कोशिश की जा रही है जिसे जल्द से जल्द मजदूरों को बाहर निकाला जा सके आज 10 दिन का वक्त हो चुका है और मजदूर अभी भी सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं,वहीं अब मजदूरों की कुछ तस्वीरें सामने आई है, इसके बाद हर कोई राहत की सांस ले रहा हैं। तस्वीरों में नजर आ रहा है सभी मजदूर सुरक्षित हैं। सुरंग के अंदर मजदूर की स्थिति कैसी है इसको देखने के लिए एंडोस्कोपी फ्लेक्सी कैमरा भेजा गया, जिसके बाद जो तस्वीर सामने आए उससे साफ नजर आ रहा है कि सभी मजदूर अंदर पूरी तरह से सुरक्षित हैं। आपको बतादे की सुरंग के अंदर 6 इंच का पाइप भू धसाव वाली जगह से आर पार हो गया है,जिसके बाद टनल में फंसे श्रमिकों के लिए पक्के हुए भोजन को भी भेजना शुरू हो गया है।

 

टनल के अंदर फंसे लोगों तक पहुंचाया गए कैमरे के माध्यम से लोगों को आसानी से देखा जा सकता है,और उनसे बात भी की जा सकती है एक वॉकी टॉकी भी अंदर भेजा गया है,मजदूरों से अभी पाइप के जरिए बात की जा रही है,सभी मजदूर अंदर सुरक्षित हैं इसके अलावा मजदूरों को अब खाने में खिचड़ी दलिया फ्रूट्स और अन्य हल्के खाने के समान भेजे जा रहे हैं एक-एक करके सभी मजदूरों से कैमरे के सामने बुलाकर बात की जा रही है

Exit mobile version