Apnu Uttarakhand

बजट सत्र से जुड़ी बड़ी अपडेट, सरकार ने बढ़ाई सत्र की समय अवधि

देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र से जुड़ी बड़ी खबर जी हां उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 1 दिन बढ़ा दिया गया है । आपको बता दें कि पहले बजट सत्र गैरसैण में 3 मार्च से 7 मार्च तक प्रस्तावित था। उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक के बाद शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया था कि उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 3 मार्च से 6 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। यानी कि सत्र मंगलवार से लेकर और शुक्रवार तक चलेगा लेकिन इस बीच सत्ता पक्ष के विधायकों के द्वारा भी सरकार से मांग की गई कि सत्र की समय अवधि 4 दिन से ज्यादा बढ़ाई जाए । वही नेता प्रतिपक्ष इंद्रा हृदेश ने भी सरकार से सत्र बढ़ाए जाने की मांग की तो आज विधानसभा में नेता सदन करन महारा ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात कर सत्र की समयअवधि बढ़ाए जाने की मांग की । लेकिन इन सब के  बीच सरकार ने विधानसभा के बजट सत्र को 1 दिन बढ़ा दिया है। यानी अब सत्र 3 मार्च से लेकर 7 मार्च तक चलेगा।विधानसभा सचिव के द्वारा विधानसभा के सभी सदस्यों को भेजे गए पत्र से सत्र की समय अवधि बढ़ाए जाने की जानकारी  की पुष्टि हुई है,लेकिन ऐसे में देखना ये होगा की जो विधायक सत्र के समय को और अधिक बढ़ाये जाने की मांग कर रहे थे वह सत्र के एक दिन बढ़ाये जाने से खुश होते है फिर सत्र को होली के बाद भी जारी रखने की मांग करते है।

Exit mobile version