उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा से जुड़ी बड़ी अपडेट,शिक्षा सचिव ने किया आदेश जारी
देहरादून । उत्तराखंड के उन बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर जिनकी परीक्षा कोरोनावायरस महामारी के दौर में इस वजह से छूट गई थी कि वह कंटेनमेंट जोन की वजह से 22 जून से 25 जून के बीच होने वाली परीक्षा में शामिल नहीं हो पाई थे,शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए परीक्षा से छूटे छात्रों को औसत अंक दिए जाने पर मुहर लगाने के साथ ही शिक्षा सचिव ने परीक्षा फल तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं। आदेश के मुताबिक तीन विषयों के औसत अंक के आधार पर बोर्ड परीक्षा से छूटे परीक्षार्थियों को नंबर दिए जाएंगे साथ ही यदि कोई छात्र और औसत अंक से संतुष्ट नहीं होता है तो उसके लिए संबंधित विषय की परीक्षा भी कराई जाएगी।