सतेन्द साहनी आत्महत्या मामले में बीजेपी कांग्रेस ने शोक किया प्रकट,गुप्ता बन्धु को लेकर कांग्रेस ने उठाएं सवाल,बीजेपी ने दोषियों को सजा मिलने की जताई उम्मीद

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने दून के प्रतिष्ठित बिल्डर सरदार सतेन्द सिंह साहनी के द्वारा आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या किये जाने पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजनों प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा कि इस हत्या के पीछे किसका हाथ है यह सरकार से छिपा नही है क्योंकि उन्होंने जो सुसाईड नोट लिखा है उसमें स्पष्ट तौर पर उनको प्रताडित करने वाले प्रभावशाली लोगांे का नाम भी लिखा है अब देखना यह है कि पुलिस कितनी निष्पक्षता से जॉच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करती है और जो अन्य षड़यंत्रकारी पर्दे के पीछे हैं उनके गिरेवान तक पुलिस के हाथ पहुॅचते हैं या नही क्योंकि कहा जा रहा है कि इस पूरे प्रकरण में कई बडे सफेद पोश व बडे अधिकारियों का भी हाथ है और बिल्डर साहनी ने अपने मुत्यु से पहले उक्त प्रकरण की शिकायत भी की थी, आंखिर उस पर समय रहते कार्यवाही क्यों नही हुई यह एक बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि स्व. साहनी ने सुसाईड नोट में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि ’’सेव माई फैमली’’ इसका मतलब साफ है कि उनके परिवार को भी जान का खतरा है यह बहुत बड़ा सवाल है कि उनके परिवार की सुरक्षा के लिए अभी तक पुलिस प्रशासन के द्वारा क्या कदम उठाये गये है।

करन माहरा ने कहा कि स्व. साहनी हत्याकाण्ड के लिए मजबूर करने वाले अजय व अनिल गुप्ता को किसका संरक्षण प्राप्त है इसकी सरकार को उच्च स्तरीय जॉच करनी चाहिए। उन्होंने गुप्ता बन्धुओं का जिक्र करते हुए कहा कि ये लोग दक्षिण अफ्रिका में भी वाछिंत रहे हैं और यह लोग अन्य कई अपराधों में भी सम्मिलित हो सकते हैं। इनकी गतिविधियां पहले से ही संदिग्ध रही हैं। उन्होंने कहा कि गुंप्ता बन्धुओं की राजनीतिक पहॅुच़ काफी ऊॅची है। उन्होंने कहा कि गुप्ता बंन्धुओ की पहले से हीर संदिग्ध गतिविधियां रही हैं जो सरकार से छिपी नही है,ं इसके बावजूद भी आज तक ना भारत सरकार और ना ही उत्तराखण्ड सरकार ने कोई कार्यवाही की है जिससे उनके राजनीतिक पहॅुच का अंदाजा लगाया जा सकता है।

करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार सरकार की लचर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती रही है परन्तु सरकार के काून में जूॅ तक नही रैंग रही है, जिसका खामयाजा साहनी को झेलनी पडी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की चीज नजर नहीं आ रही है। मुख्यमंत्री व उनकी सरकार संवेदनहीन हो चुकी है और उसकी पराकाष्ठा यह है कि पुलिस प्रशासन को सूचना देने के बावजूद भी कोई कार्यवाही ना होने पर कल देहरादून के प्रतिष्ठित उद्योगपति ने आत्महत्या करने को मजबूर हो गया। इस तहर की घटनाओं से लगातार देवभूमि उत्तराखण्ड कलंकित हो रहा है। उन्होंने सरकार से इस काण्ड की उच्च स्तरीय जॉच करन की मांग की है।

बिल्डर आत्महत्या प्रकरण दुखद,प्रदेश मे कानून के राज का बोलबाला:चौहान

भाजपा ने बिल्डर आत्महत्या प्रकरण को दुखद बताते हुए, इस पूरे मामले में कड़ी कार्यवाही का भरोसा जताया है। प्रदेश मे कानून के राज का बोलबाला है और धामी सरकार की अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के चलते किसी को भी कानून के उल्लंघन की इजाजत नही है।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी  मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि धामी सरकार अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर अमल करती है। लिहाजा कानूनी प्रक्रिया का इंतजार करते हुए, नेताओं को राजनैतिक बयानबाजियों से बचना चाहिए ।

उन्होंने साहनी बिल्डर्स सुसाइड को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए, पुलिस जांच में शीघ्र दोषियों के सजा पाने की उम्मीद जताई है । अब तक हुई कार्यवाही पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सभी लोग इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है। इस घटना की विस्तृत जांच हो रही है, जो भी प्रथम दृष्टया नाम आरोपियों के सामने आएं उनपर तत्काल कार्यवाही की गई है । उन्होंने सभी लोगों से जांच प्रक्रिया में सहयोग देते हुए, एजेंसियों को पर्याप्त समय देने का आग्रह किया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश मे कानून का राज है और खनन तथा जमीनों के अवैध धंधों पर धामी सरकार ने कड़ा एक्सन लिया और आज भू माफिया या खनन माफिया पर पूरी तरह से अंकुश लगी है। जमीनो के फर्जीवाड़े के खिलाफ कड़ा कानून बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि धामी सरकार अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर अमल करती है, लिहाजा इस घटना का जो भी कसूरवार होगा उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। सभी जानते हैं कि दोषी कितना ही बड़े से बड़ा या रसूखदार हो, उसपर कानून का हथौड़ा पड़ना तय है। साथ ही कांग्रेस समेत विपक्ष के नेताओं से भी इस प्रकरण की गंभीरता और संवेदनशीलता को समझने का आग्रह करते हुए राजनैतिक बयानबाजी से बचने की सलाह दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!