तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने तैयार किया खास प्लान,प्रदेश भर में खुलेंगे तिरंगा विक्रय केंद्र,प्रदेश कार्यालय से हुई शुरवात
देहरादून। इस बार का 15 अगस्त पूरे देश में खास अंदाज में मनाया जाने वाला है,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आजादी के 75 वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाए जाने का निर्णय केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा लिया गया वहीं उत्तराखंड में भी आजादी के अमृत महोत्सव मनाने को लेकर प्रदेश सरकार ने खास प्लान तैयार किया है तो वहीं भाजपा संगठन भी इसको लेकर रणनीति बना चुका है।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक
पूरे देश के साथ उत्तराखंड में भी इस बार आजादी का अमृत महोत्सव मनाए जाने को लेकर खास तैयारियां शुरू हो चली है प्रदेश की धामी सरकार जहां आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने के लिए तैयारियां शुरू कर चुकी है, वहीं भाजपा संगठन भी आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने को लेकर रणनीति बना चुका है,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जो संकल्प इस बार आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने को लेकर लिया गया है,उसको प्रदेश सरकार भी आगे बढ़ाया जा रहा है,और इसी कड़ी में प्रदेश में तिरंगा अभियान के तहत हर घर में तिरंगा फहराएं जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत 20 लाख घरों में तिरंगा अभियान के तहत 9 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराया जाएगा।
हर विधानसभा सभा तक पहुंचेंगे बीजेपी तिरंगा
प्रदेश सरकार जहां अपने स्तर से तिरंगा अभियान को सफल बनाने को लेकर लक्ष्य निर्धारित कर चुकी है वहीं भाजपा संगठन भी हर घर तिरंगा अभियान के तहत रणनीति बना चुका है इसी कड़ी में आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक का आयोजन भी किया गया जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा भी मौजूद रहे, बैठक में पार्टी की तरफ से रणनीति बनी है, कि प्रदेश कार्यालय से लेकर सभी विधानसभा छेत्रों में पार्टी तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए तिरंगा विक्रय केंद्र खोलेगी,प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तिरंगा विक्रय केंद्र खोलने से इसकी शुरवात भी कर दी है,पार्टी ने लक्ष्य रखा है,कि हर विधानसभा क्षेत्र में 10 हजार तिरंगा पहुंचाए जाएंगे, साथ ही सभी जिलों तक भी पार्टी तिरंगा पहुंचाएगी। कुल मिलाकर देखें तो इस बार का जो आजादी का महोत्सव है, वह खास होने जा रहा है, पूरा देश राष्ट्र भावना से ओतप्रोत इस बार आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर नजर आएगा।