मिशन मोड़ में आगे बढ़ रही है भाजपा,कई निर्दलीय जिला पंचायत सदस्यों ने थामा भाजपा का दामन,अध्यक्ष की कुर्सी की तरफ बढ़ते कदम
देहरादून। हरिद्वार पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद भाजपा का मिशन अब हरिद्वार जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी अपने नाम करना है। 44 जिला पंचायत सीटें हरिद्वार जिले में हैं,जिसमें अध्यक्ष बनाने के लिए पार्टी को 22 के आंकड़े से ऊपर पहुंचना होगा। 13 जिला पंचायत की सीटें बीजेपी ने पहली बार हरिद्वार में अपने नाम की है,और पंचायत चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर भी हरिद्वार के भीतर पंचायत चुनाव में उभरी है। वही पार्टी कार्यालय में आज नवनिर्वाचित कई जिला पंचायत सदस्यों ने भाजपा का दामन थामा। भाजपा की सदस्यता लेने वाले नवनिर्वाचित ज़िला पंचायत सदस्य टिकोला अंशुल चौधरी ने बसपा छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए, टांडा बड़ेरा से निर्दलीय ज़िला पंचायत सदस्य नावेद आलम ने भाजपा की सदस्यता ली । निर्दलीय मुंडलाना सीट की सदस्य सविता सैनी पत्नी पवन सैनी के साथ बसपा के प्रदेश सचिव अशोक चौधरी सहित अन्य कई लोगो ने भाजपा की सदस्यता ली,इसके साथ ही निर्दलीय जिलाक पंचायत का चुनाव जीते वीर सिंह,भूरा, मुस्तकीम चिउली ने भी भाजपा में शामिल हो गए। बताया जा रहा है कि भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष किस सीट पर अपनी दावेदारी को मजबूत कर लिया है और अभी तक पार्टी के जीते सदस्यों के साथ कुल आंकड़ा 24 जिला पंचायत समर्थन बीजेपी के साथ हो गया है।