पूरन सिंह फर्त्याल पर एक्शन को लेकर बैकफूट पर भाजपा,अब सांसद भट्ट और टम्टा पर मान मनोबल की जिम्मेदारी
देहरादून । लोहाघाट से भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल पर भाजपा संगठन अनुशासनात्क कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है,जी हां भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में विधायक पूरन सिंह फर्त्याल के द्धारा उठाएं जा रहे मुद्दे को लेकर चर्चा हुई,साथ ही पार्टी के द्वारा जो नोटिस अनुशासनहीनता के मामले में विधायक को दिया गया था,उसका भाजपा विधायक के द्वारा दिए गए जवाब पर भी चर्चा हुई,माना जा रहा है कि सरकार और संगठन की छवि को जिस तरह भाजपा विधायक कुछ हद तक नुकसान पहुंचा रहे है,उसको लेकर पार्टी विधायक पर कार्रवाई करेगी,लेकिन भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में तय हुआ कि विधायक पर कार्रवाई करने की बजाय भाजपा अपने दो सांसदों को विधायक से बात करने के लिए नियुक्त किया गया है,जी हां पूरन सिंह फर्त्याल से बात करने के लिए कोर कमेटी के द्धारा जिम्मेदारी नैनीताल से सांसद अजय भट्ट और अल्मोड़ा से सांसद अजय टम्टा को जिम्मेदारी सौंपी गई है,वहीं अजय टम्टा का कहना है कि वह विधयक से बात करेंगे और जो नाराजगी है उसे दूर कर देंगे। ऐसे में देखना ये होगा कि सड़क से लेकर और सदन तक भाजपा विधायक जिस तरीके से जौलजीबी टनकपुर सड़क टेंडर प्रक्रिया में भ्रष्टाचार की बात का मामला लगातार उठा रहे हैं। उसको लेकर अब आगे क्या कुछ रुक उनका रहता है, और यदि उनका रुक इसी तरीके से बरकरार रहता है,तो जिस तरीके से वह मामले को उठा रहे हैं तो फिर भाजपा सांसद अजय टम्टा और अजय भट्ट क्या पूरन सिंह फर्त्याल को मना पाएंगे, और यदि दोनों सांसद फर्त्याल को नहीं मना पाए तो फिर पार्टी क्या कुछ रुख अख्तियार पूरन सिंह फर्त्याल के खिलाफ करेगी।