जमातियों की पहचान लगाने में भाजपा नेता शादाब शम्स ने निभाई अहम भूमिका,64 जमातियों की हुई पहचान
देहरादून। उत्तराखंड के लिए राहत की खबर है जी हां जो जमाति अपनी पहचान छुपा रहे थे,उनकी पहचान कर ली गई है। दिल्ली हजरत निजामुद्दीन मरकज से आएं 4 उन जमातियों के सम्पर्क में जो 64 जमाति जो 20 मार्च को देहरादून पल्टन बाजार मस्जिद में जमात में शामिल हुए । उनकी लिस्ट तैयार कर ली गई है। खास बात ये है कि उन सभी जामातियों से सम्पर्क भी फोन पर कर लिया गया है,उन सभी जामातियों ने खुद के साथ अपने परिवार को कोरोनटाईन करने की बात को स्वीकार कर दिया है। जमातियों की पहचान करने के लिए भाजपा नेता और 15 सूत्रिय क्रियानवयन समिति के उपाध्यक्ष शादब शम्स ने बड़ी भूमिका अदा कि है। जिन्होने प्रशासन के सहयोग से उन 64 जमातियों को चिन्हित कर दिया है, जो अभी तक सामने नहीं आ रहे थे, चिन्हित के किए गए जमातियों में सबसे ज्यादा देहरादून जिले के रहने वाले है वहीं 10 जमाति उत्तर प्रदेश के भी रहने वाले है। जो देहरादून में 20 मार्च को उन चार जमातियों के सम्पर्क में आएं,जो दिल्ली हजरत निजामुद्दीन मरकज से देहराूदन पहुंचे थे। जिनमे 2 जमातियों में कोराना की पुष्टि हुई है। दिल्ली से देहरादून को 20 मार्च को लौटे जिन चार जमातियों ने देहरादून पल्टन बाजार मस्जिद में जमात लगाई वह दिल्ली में है। दिल्ली में 2 जमातियों का उपचार चल रहा है तो 2 को कोरोनटाईन किया गया है।
शादब शम्स ने निभाई अहम भूमिका,सब ने ली राहत की ली सांस
उत्तराखंड में जो जमाति 20 मार्च को दिल्ली से लौटे 4 जमातियों के सम्पर्क में नहीं आए थे और वह सामने नहीं आ रहे थे,उनकी पहचान करने में भाजपा नेता और 15 सूत्रिय क्रियानवयन समिति के उपाध्यक्ष शादब शम्स ने बड़ी भूमिका अदा की है। शादाब शम्स कहते है, कि फिलहार ये एक राहत की सांस लेने जैसे है। क्योंकि जो जमाति सामने नहीं आ रहे थे, उनसे और लोगों के लिए खतरा पैदा हो रहा था,ऐसे में उन लोगों को चिन्हित किया जाना बेहद जरूरी था,जो 4 जमातियों के सम्पर्क में आएं थे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी इसको लेकर काफी चिंतित थे,और मुख्यमंत्री ने उन्हे निर्देश दिए कि वह जमातियों की पहचान करने में मदद करें। जिसके बाद उन्होने प्रशासन के साथ मिलकर 64 जमातियों की पहचान कर ली है। साथ ही सबसे उनकी बात भी हो गई सभी हेल्थ चेकप के साथ अपने परिवार को भी कोरोनटाईन करने के लिए सहमत हो गए है । प्रशासन का कहना है कि जिन जमातियों की पहचान हुई है उन्हे घर पर ही कोरोनटाईन किया जाएगा और स्थ्वास्थ्य उपचार दिया जाएंगा। साथ ही उनके घरों पर नोटिस चस्पा कर दिए जाएंगे ताकि उनके घर से न कोई बाहर आएं और न ही उनके घर कोई जा पाएं।