Apnu Uttarakhand

अभिभावकों की पीड़ा उठाना भाजपा नेता को पड़ा भारी,भाजपा संगठन ने जपेंद्र सिंह को भेजा कारण बताओ नोटिस

देहरादून । उत्तराखंड भाजपा संगठन ने भाजपा नेता कुंवर जपेंद्र सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिसका जवाब एक सप्ताह के भीतर कुंवर जपेंद्र सिंह को देना होगा,प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार के द्वारा ये आदेश जारी किया गया है। नोटिस भाजपा सरकार के और भाजपा संगठन के विरूद गलत प्रचार – प्रसार किए जाने को लेकर भेजा गया है। ऐसे में लॉक डाउन के दौरान आप सोच सकते है कि कुंवर जपेंद्र सिंह ने पार्टी और सरकार के खिलाफ कोन सा प्रचार प्रसार किया,लेकिन भाजपा संगठन से जुड़े सूत्रों की माने तो प्राइवेट स्कूलों के द्वारा 3 माह की फीस माह किये जाने का मुदा उठाने के चलते जपेंद्र सिंह को ये नोटिस भेजा गया है। आपको बतादे कि भाजपा नेता कुंवर जपेंद्र सिंह ने नैनीताल हाईकोर्ट में भी 3 माह की फीस माफ किए जाने को लेकर जनहित याचिका दायर की है,जिस पर कोर्ट ने पहले दिन हुई सुनवाई में प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से फीस माफ किये जाने के विषय मे जवाब मांगा है। प्राइवेट स्कूलों में 3 माह की फीस माह किये जाने को लेकर कोर्ट ने भाजपा की प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से जारी जवाब क्या मांगा,इसी को देखते हुए भाजपा संगठन ने कुंवर जपेंद्र सिंह से जवाब तलब मांग दिया है। ऐसे में देखना ये होगा कि आखिर कुंवर जपेंद्र सिंह क्या कुछ जवाब संगठन के द्वारा भेजे गए नोटिस का देते है । खास बात ये है 3 माह की फीस माफ किये जाने की मांग को लेकर कुंवर जपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मांग की थी कि सरकार 3 माह की फीस माफ कर अभिभावकों को राहत देने मई बात कही थी है,जिसके बाद कुंवर जपेंद्र सिंह ने कोर्ट में भी जनहित याचिका दायर की थी।

Exit mobile version