भाजपा नेताओं का मिला शेखर बहुगुणा को साथ,कारगी के बाद कुसम विहार में भी सेवा की शुरू
देहरादून। कोराना वायरस महामारी के बीच पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अव्हान के बाद 14 अप्रैल तक कि लिए लाॅक डाॅउन कर दिया गया है। वहीं लाॅक डान के चलते उन लोगों की दिक्कतें बढ़ी हुई नजर आ रही है, जिनका परिवार तक चलता है जब वह पूरे दिन भर की कमाई से घर चलाते है। लेकिन लाॅक डाउन कमाई के बीच ऐसे बाधा बनी हुई है कि कोई भी आदमी घर से बाहर नहीं निकल सकता है। ऐसे में जिन लोगों के पास खाने के लिए सम्मान नहीं है उनकी मदद के लिए कई सामाजिक संस्थाएं आगे आई है गरीब और ऐसे लोगों की मदद कर रहे है जिनके पास खाने के लिए सम्मान नहीं है। वहीं बात अगर अगर देश के साथ विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो भाजपा हर दिन कई गरीब तबके के साथ ऐसे लोगो की मदद कर रही है जिनम मदद की जरूरत है। इसके लिए भाजपा हाई कमान ने सभी राज्यों के साथ सभी कार्याकर्ताओं को निर्देश दिए है कि वह मदद के लिए आगे आएं । मदद करने के साथ ही भाजपा इसको लेकर आंकणे में भी प्रति दिन जुटा रही है कि पार्टी हर दिन कितने लोंग की मदद कर रही है। खास बात ये है कि पार्टी जहां गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आ रही है वहीं अपने कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशी देने के साथ आम लोगों को भी सहयाता राशी प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने की अपील कर रहे है। इसकी रिपोर्ट भी पार्टी रोजना तैयार कर रहीे।
समाजसेवियों के साथ भी बीजेपी
भाजपा जहाँ पूरा डाटा जुटाने में जुटी हुई है कि कितनी मदद पार्टी कर रही है वही जो समाज सेवी गरीब जनता की मदद कर रहे है उन्हें भी भाजपा नेता समर्थन दे रही है,इसी कड़ी में आज समाज सेवी शेखर बहुगुणा और मनीष जोशी के द्वारा चलाई रही भोजन की व्यवस्था का उद्धघाटन देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा, धर्मपुर से विधायक विनोद चमोली और पार्षद राजपाल सिंह पयाल ने किया । अभी तक शेखर बहुगुणा जहाँ कारगी चौक पर गरीब लोगो के साथ कोरोना वरियर्स को दिन का भोजन करा रहे थे वही अब शेखर बहुगुणा ने सिंगल मंडी कुसम विहार में दिन में भोजन की व्यवथा शुरू कर दी है।