Monday, November 25, 2024
Latest:
उत्तराखंड से बड़ी खबरसुर्खियां

गैरसैंण में सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी विधान मंडलदल की बैठक,विधायकों ने सीएम के समक्ष रखी अपनी क्षेत्र की समस्याएं,शनिवार को भी चलेगा सत्र

देहरादून । ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण मैं 1 मार्च से होने वाले बजट सत्र को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है जहां एक और सदन के कामकाज को लेकर कार्य मंत्रणा की बैठक हुई है तो वही भाजपा विधानमंडल दल की बैठक भी हुई है। इस दौरान सभी भाजपा के विधायक और मंत्री विधान मंडल की बैठक में मौजूद रहे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में पार्टी की क्या रणनीति 1 मार्च को होने वाले सत्र में होगी उसको लेकर चर्चा की गई इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने सरकार के कामकाज और किस तरह से विपक्ष के सवालों पर पार्टी का क्या रुख है उसको बताया गया साथ ही सभी विधायकों को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को लेकर सरकार का क्या रुख है उसके भी चर्चा की गई। वही शासकीय प्रवक्ता और संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में विधायकों के द्वारा अपने क्षेत्र की समस्याएं भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई हैं वहीं कार्य मंत्रणा की बैठक में जहां शनिवार को भी सत्र चलाने पर सहमति बनी है वही सर्वदलीय बैठक में विपक्ष के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से सत्र चलाने का आश्वासन दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!