Sunday, November 24, 2024
Latest:
उत्तराखंड से बड़ी खबर

केदारनाथ में दलित वोट बैंक को साधने के लिए बीजेपी ने बनाया खास प्लान,कई विधायकों ने भी डाला दलित वोट बैंक साधने के लिए डेरा

देहरादून। केदारनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले मतदान को लेकर जहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला देखने को मिल रहा है, तो वहीं भाजपा सभी वर्गों को साधते चुनाव में खास रणनीति तैयार कर रही है, बात यदि दलित वोट बैंक की करें तो केदारनाथ विधानसभा सीट पर करीब 14000 दलित वोट बैंक बताया जा रहा है,जो किसी भी उम्मीदवार के लिए जीत हार में निर्णायक वोट साबित हो सकता है, इसी को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मंगलवार को केदारनाथ विधानसभा सीट पर अनुसूचित जाति का सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें पार्टी के सभी बड़े दलित चेहरे मंच पर नजर आए, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा तो मंच पर नजर आई साथ ही बीजेपी के दलित विधायक भी मंच पर नजर आए, चाहे फिर विधायक खजान दास हो,शक्तिलाल शाह हो दुर्गेश लाल हो,या फिर भोपाल राम टम्टा हो,गढ़वाल मंडल के सभी विधायकों को बीजेपी ने अनसूचित जाती के वोट बैंक हासिल करने के लिए चुनावी मैदान में उतार दिया है। पार्टी के गढ़वाल मंडल के सभी अनुसूचित जाति के विधायक केदारनाथ में ही डेरा डाल चुके हैं और अनुसूचित जाति के वोटरों से मिलकर गांव-गांव जाकर वोट भी मांगने का काम कर रहे हैं। भाजपा विधायक दुर्गेश लाल का कहना है कि अनुसूचित जाति मोर्चे का जो सम्मेलन मंगलवार को आयोजित हुआ है उसकी अपार सफलता से लगता है कि सभी वर्गों के साथ अनुसूचित जाति का वोट बैंक बीजेपी उम्मीदवार आशा नौटियाल को मिलने जा रहा है और एक बड़ी जीत बीजेपी उम्मीदवार आसान नौटियाल की होने जा रही है।

भाजपा जहां सभी वर्गों को साधने का काम केदारनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कर रही है वहीं अनुसूचित जाति के वोट बैंक पार्टी के जीत में निर्णायक साबित हो सकता है इसीलिए पार्टी कोई कोर कसर अनुसूचित जाति के वोट बैंक हासिल करने को लेकर नहीं छोड़ रही है, हालांकि कांग्रेस बीजेपी पर चुनाव जीतने के लिए साम दाम दंड भेद अपनाने का आरोप लगाते हुए, वोटरों को पैसे के दम पर प्रलोभन देने का आरोप कांग्रेस लग रही है, लेकिन कांग्रेस का कहना है कि अनुसूचित जाति वर्ग का वोट बैंक कांग्रेस का वोट बैंक है और कांग्रेस के पक्ष में ही अनुसूचित जाति का वोट बैंक वोट करेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!