Apnu Uttarakhand

भाजपा विधायक दिलीप रावत ने हरक की तुलना कर दी गंदे नाले से,हरक को स्वाभिमान में झांकने की दी सलाह

देहरादून। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के इन दिनों बीजेपी ज्वाइन करने की चर्चाएं फिर से जोरों पर है,लेकिन इस बीच लैंसडाउन से भाजपा विधायक दिलीप रावत ने हरक सिंह रावत को लेकर कई तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं,लैंसडाउन विधानसभा सीट से दिलीप सिंह रावत ने हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं को विधानसभा चुनाव में हराया था,जिसके बाद एक बार फिर से हरक सिंह रावत और दिलीप रावत के बीच अब मामला बयानों के जरिए शुरू हो चुका है,दिलीप सिंह रावत का कहना है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कुछ लोग गलत आंकलन लगाकर बीजेपी छोड़ गए थे,वह आज छटपटा रहे है, बीजेपी में शामिल होने के लिए ऐसे लोग छटपटा रहे हैं,जिन्होंने गलत आंकलन लगाकर पार्टी छोड़ दी थी। वहीं इशारों ही इशारों में हरक सिंह रावत पर दिलीप रावत ने निशाना साधा है, कि यदि अगर कोई भाजपा में शामिल होना चाहता है तो भाजपा समुद्र की तरह जिसमें गंदे नाले भी समाकर ठीक हो जाते हैं,यानी कि दिलीप सिंह रावत ने हरक सिंह रावत की तुलना गंदे नाले से कर दी है,तो वही हरक सिंह को खुद के स्वाभिमान में झांकने की भी सलाह दिलीप रावत ने दी है। दिलीप रावत का कहना है कि जिन लोगों ने विधानसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह के खिलाफ बोला यहां तक कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ भी मुखर होकर बोला वह आज बीजेपी में आने की सोच रहे हैं तो उन्हें खुद के स्वाभिमान पर जरूर झांकना चाहिए।

 

Exit mobile version