भाजपा विधायक ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र,भर्ती निरस्त करने की मांग,लेकिन पत्र में लिखी भाषा को बताया धोखा
देहरादून । रुद्रप्रयाग से भाजपा विधायक भरत सिंह चौधरी का एक लेटर शिक्षक खूब वायरल कर रहे हैं, जिसमें भरत चौधरी ने शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को पत्र लिखकर प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती को निरस्त करने की मांग की है,साथ ही पूर्व की भांति प्रधानाचार्य के पदों को शत प्रतिशत पदोन्नति के जरिए भरने की भी मांग की है। लेकिन जब हमने विधायक भरत सिंह चौधरी से इस संबंध में बात की तो उन्होंने बड़ा अजीबोगरीब बयान दे डाला,भरत चौधरी हालांकि लेटर पैड को अपना ही बता रहे हैं,लेकिन कह रहे हैं कि लेटर में लिखे गए शब्द उनके नहीं बल्कि शिक्षकों के है,और यह धोखे से हो गया है, उन्होंने केवल शिक्षकों से उनकी मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री को अवगत कराने की बात कही थी,लेकिन शिक्षकों के द्वारा उनके स्टाफ से भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने का उल्लेख कर दिया गया।