Apnu Uttarakhand

मंत्री बनाए जाने पर बीजेपी विधायक का बड़ा बयान,कहा – हरदा को चुनाव हराकर आया हूँ,मंत्री बनने का सपना

देहरादून । त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल का साढ़े तीन साल बाद भी विस्तार ना होने से अब बीजेपी विधायक भी खुद खाली पड़े तीन पदों को भरे जाने की मांग करने लग गए है,अभी तक जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ही मंत्रिमंडल का विस्तार किए जाने का सही समय बाता रहे थे,वहीं अब बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला का कहना है कि सभी विधायकों चाहते है, कि वह मंत्री बने,और वह भी चाहते है कि वह मंत्री बने,उन्होंने तो चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनाव में हराया, ऐसे में वह भी चाहते है कि वह मंत्री बने, लेकिन इसका निर्णय पार्टी हाईकमान को लेना है । इस दौरान राजेश शुक्ला ने कहा कि किसी को भी मंत्री बनाया जाए लेकिन पदों को खाली ना रखा जाए । यदि मौजूदा समय में भी खाली पड़े तीनों पदों को भरा जाए तो भी काफी समय है,आपको बता दें कि भाजपा शासित राज्य हिमाचल और मध्यप्रदेश में कैबिनेट का विस्तार हो चुका है । ऐसे में उत्तराखंड में भी कैबिनेट विस्तार का दबाव बढ़ता जा रहा है ।

Exit mobile version