Apnu Uttarakhand

हरीश रावत की कांग्रेस संगठन से नारजगी पर भाजपा का पलटवार,हरीश रावत नहीं है कांग्रेस की चाहत,अमरेंद्र के बयान का जोशी ने किया समर्थन

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के द्धारा पार्टी संगठन से नारागी के ट्वीट से उत्तराखंड के सियास में हरीश रावत जहां चर्चा का केंद्र बिन्दू पिछले कई घंटो से बने हुए है, और हर कोई हरीश रावत के ट्वीट की चर्चाएं कर रहा है। वहीं भाजपा को भी मौका कांग्रेस में मची फूट पर हमला करने का मिल गया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा है कि हरीश रावत उत्तराखंडियत की बात करते है,लेकिन उनकी ये उत्तराखंडियत केवल उत्तराखंड को लूटने की है,क्योंकि हरीश रावत इस बात से परेशान है कि उनको पार्टी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं कर रही है। लेकिन हरीश रावत की यह कोन सी उत्तराखंडियत है कि उनको मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया जाए,उनके परिजनों को टिकट दिए जाएं और उनके करीबियों को ही टिकट दिए  जाएं ताकि उनको प्रदेश को लूटने की छूट मिल सके। जहां तक हरीश रावत सबकी चाहत की बात है तो हरीश रावत की चाहत उनकी पार्टी में ही नहीं,फिर उनकी चाहत जनता में कैसे हो जाएगी। सुरेश जोशी ने यहां तक कि  हरीश रावत के सहाकार सुरेंद्र अग्रवाल को पर भी इस दौरान निशाना साधा है,और कहा कि हरीश रावत के सलाहकार ने तो राहुल गांधी की टीम पर सवाल उठा दिए है,कि कांग्रेस के प्रभारी को भाजपा का दलाल बता दिया जो कांग्रेस के लिए टीक नहीं है। इससे तो ऐसा लगता है कि कांग्रेस के भीतर विस्फोट होने वाला है।

अमरेंद्र के बयान का समर्थन
हरीश रावत के द्धारा कांग्रेस संगठन पर उठाएं गए सवालों पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह की भी प्रतिक्रिया है,अमरेंद्र सिंह ने हरीश रावत पर तंज कसते हुए कहा है कि जैसा आप बोओगे वैसा ही काटोगे,मतलब जिस तरह हरीश रावत ने पंजाब कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रहते हुए उन्हे पार्टी से बाहार करने को मजबूर कर दिया,हरीश रावत को भी कुछ वैसा ही काटना होगा। सुरेश जोशी ने अमरेंद्र सिंह के इस बयाना का समर्थन करते हुए कहा है कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने सच्ची बात हरीश राावत के लिए कही है।

Exit mobile version