Apnu Uttarakhand

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने लिया गार्ड ऑफ ऑनर,पुलिस ने मानी अपनी गलती

देहरादून। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने के बाद कई बड़े बदलाव भी इस बीच हुए है। लेकिन अधिकारियों को यह समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें प्रोटोकॉल के तहत किसका आदर और सम्मान करना है और किसका नहीं। ताजा मामला बागेश्वर जिला का जहां बीजेपी के नए अध्यक्ष मदन कौशिक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। लेकिन मदन कौशिक दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर पूरी तरीके से प्रोटोकॉल के खिलाफ है, क्योंकि किसी राजनीतिक दल के प्रदेश अध्यक्ष को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाना नियमों के तहत नहीं आता है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को दिए गए गार्ड ऑफ ऑनर को लेकर अब पुलिस महकमे में भी चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर इतनी बड़ी गलती हुई कैसे। लेकिन पुलिस विभाग ने इस गलती को स्वीकार भी कर लिया है,डीआईजी लॉ एंड आर्डर नीलेश भरणे का कहना है,कि उत्तराखंड में मंत्री बदलने की जानकारी की वजह से ऐसा हुआ है,जो कि गलत है।

Exit mobile version