Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड पहुंचे बीजेपी के चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी,सीएम धामी बीजेपी अध्यक्ष कौशिक ने किया स्वागत,जगह – जगह पर कार्यकर्ता भी कर रहे है स्वागत

देहरादून। बीजेपी के उत्तराखंड चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री  प्रह्लाद जोशी, चुनाव सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी व सरदार आरपी सिंह अपने दो दिवसीय दौरे के लिए उत्तराखंड पहुंच गए हैं, जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत बीजेपी के आला नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया है।
कई कार्यक्रम और बैठकों में करेंगे शिरकत

स्वागत कार्यक्रम के पश्चात सबसे पहले घंटाघर स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर जाकर माल्यापर्ण प्रभारी और सह करेंगे। तत्पश्चात दीन दयाल उपाध्याय पार्क में दीन दयाल की मूर्ति पर माल्यार्पण का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है। इसके बाद भाजपा चुनाव प्रभारी उत्तराखंड आन्दोलन में शहीद हुए शहीदों को श्रदा सुमन अर्पण करने के लिए शहीद स्मारक में जाएंगे।

उक्त कार्यक्रमो के पश्चात प्रह्लाद जोशी अपराह्न 3 बजे भाजपा मुख्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों व जिला प्रभारियों की बैठक लेंगे। सांय 4 बजे सिक्ख समाज के लोगों के साथ बैठक में भाग लेंगे। उसके पश्चात शांय 5 बजे से मीडिया व सोशल मीडिया के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक निश्चित है और रात्रि 8 बजे प्रदेश टोली बैठक आयोजित होगी जिसमे मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित रहेंगे और आगामी कार्यक्रमो के बारे में विचार विमर्श करेंगे। चौहान ने बताया कि दूसरे दिन 17 सितंबर को प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित सेवा समर्पण दिवस के तहत स्वछता अभियान में भाग लेंगे। स्वछता कार्यक्रम गोविंदगढ़ के गोविंद गढ़ सेवा बस्ती में प्रातः 9 बजे रखा गया है। इसके पश्चात कोरनेशन हॉस्पिटल में फल वितरण के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद कोर्नेसन हॉस्पिटल से भाजपा मुख्यालय में विधानसभाओं में नियुक्त चुनाव प्रभारियों की बैठक में शिरकत करेंगे । बैठक के पश्चात 11.50 बजे भाजपा मुख्यालय पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। अपराह्न 1 बजे भाजपा मुख्यालय में प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक में हिस्सा लेंगे।

 

Exit mobile version