Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड में ब्लैक फंगस महामारी घोषित,कांग्रेस ने कहा व्यवस्था नहीं पूरी,CMO ऑफिस का किया घेराव

देहरादून। उत्तराखंड में ब्लैक फंगस को प्रदेश सरकार के द्धारा महामारी घोषित कर दिया गया है। उत्तराखंड में अब तक ब्लैक फंगस के कई मामले सामने आ चुके है। वहीं कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार के द्धारा ब्लैक फंगस से लड़ने के लिए पूरी तैयारियां नहीं है। धस्माना का कहना है कि प्रदेश सरकार के दावों के बावजूद प्रदेश की राजधानी में ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजों को संक्रमण से ठीे के होने के लिए  तीमारदारों को इंजेक्शन लिए दर दर भटक पड ़ रहा है।  मरीज अस्पतालों में तड़प रहे हैं,दवा व इंजेक्शन के अभाव में तड़पते हुए लोगों को नहीं देख सकता इसलिए सरकार की कोरी घोषणाओं के खिलाफ वे आज सीएमओं आॅफिस में धरने पर बैठे। सीएमओ कक्ष में सीएमओ अनूप डिमरी व डिप्टी सीएमओ कैलाश गुंजियाल का घिराव भी किया गया।  पत्रकारों से बात करते हुए धस्माना ने कहा कि मुझे दो दिन से दर्जनों लोगों के फोन आ रहे हैं ब्लैक फंगस के इंजैक्शन के लिए सरकार के द्वारा नोडल अधिकारी बनाएं गए सीएमओ को फोन कर रहा हूँ तो कभी फोन नहीं उठता और फोन उठता है तो एक ही जवाब की  इंजैक्शन नहीं है। उन्होंने कहा कि जब नहीं है तो सरकार ने एसओपी जारी क्यों कि और क्यों कहा कि हमारी पर्याप्त तैयारी है, धस्माना ने कहा कि आज एक मरीज के तीमारदार ने बिलखते हुए उनको फोन किया तो वे स्वयं पहुंचे तो यहां जमा तमाम लोग जो पिछले दो तीन दिन से चक्कर लगा रहे हैं उन्होंने मुझसे शिकायत की और अब मैं सीएमओ साहब से और नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ से पूछ रहा हूँ तो ये कह रहे कि जब सरकार और शाशन देगा तभी हम लोगों को दे पाएंगे और हमको नहीं पता कि इंजैक्शन कब आएगा हमारे पास जो थे वो पहले ही बंट चुके हैं। धस्माना ने कहा कि इसलिए अब मैं यहीं धरने पर बैठ गया हूँ जब तक संतोषजनक जवाब नहीं मिलेगा में यहीं धरने पर रहूंगा। सीएमओ अनूप डिमरी ने धस्माना को बताया कि हमारे पास इंजैशन खत्म हो चुके।  डीजी हैल्थ डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा ने फोन कर धस्माना से वार्ता की व उनको बताया कि ब्लैक फंगस के इस तरह से ज्यादा मामले आने की किसी को उम्मीद नहीं थी और इसमें लगने वाले जितने इंजैक्शन हमारे पास आये थे वे सब बंट चुके हैं और तीन सौ इंजैक्शन का आर्डर दिया जा चुका है जिसके आते ही मरीजों को तत्काल दे दिया जाएगा। उन्होंने धस्माना से धरना समाप्त करने का आग्रह किया जिसपर  धस्माना ने उनसे कहा कि इलाज व इंजैक्शन आवंटन में पूरी तरह से पारदर्शिता हो इसके लिए वे सीएमओ व नोडल अधिकारी को निर्देशित करें जिस पर डीजी ने सीएमओ से कहा कि वे सूची तैयार करें और जिस क्रम में जो आये उसी क्रम में उसको इंजैक्शन आवंटित हो। इस आश्वासन के बाद धस्माना व उनके साथ धरने पर बैठे युवा कांग्रेस के सोनू हसन, विनीत प्रसाद भट्ट व फारूक राव ने धरना समाप्त किया।
Exit mobile version