Apnu Uttarakhand

देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के बोर्ड टॉपर भारत भ्रमण के लिए रवाना,कल सीएम धामी और विधानसभा अध्यक्ष से करेंगे मुलाकात,अयोध्या में राम मंदिर के भी करेंगे दर्शन

देहरादून। देवप्रयाग से भाजपा विधायक विनोद कंडारी के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के होनहार छात्रों को भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम की शुरुआत आज से कर दी गई है। आज देवप्रयाग विधानसभा के कीर्तिनगर से उत्तराखंड बोर्ड में देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के सभी स्कूलों के एक-एक छात्र जिन्होंने अपने स्कूल में दसवीं में टॉप किया है,उन्हें भारत भ्रमण पर विधायक विनोद कंडारी अपने साथ भ्रमण पर ले जा रहे हैं। 15 दिसंबर से 20 दिसंबर तक भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत छात्र कई जगहों का भ्रमण करेंगे। पहले दिन देवप्रयाग विधानसभा से छात्र रवाना होते हुए ऋषिकेश पहुंचे जहां छात्रों ने गंगा आरती में छात्रों ने शिरकत की। कल सुबह छात्र ऋषिकेश से देहरादून के लिए रवाना होंगे, जहां मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से छात्र मुलाकात करेंगे तो वही उसके बाद उत्तराखंड की विधानसभा में भी छात्र पहुंचेंगे । जहां विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी से भी छात्र मुलाकात करेंगे,तो उत्तराखंड की विधानसभा देखने का मौका भी छात्रों को मिलेगा। कल शाम छात्र ऋषिकेश से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। उत्तर प्रदेश के कई स्थानों का भ्रमण देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी खुद छात्रों के साथ मौजूद रहकर करवाएंगे। आईआईटी कानपुर के साथ कई प्रमुख क्षेत्रों का भ्रमण छात्र करेंगे तो वही अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने का भी सौभाग्य छात्रों को मिलेगा। आपको बता दें कि देवप्रयाग से भाजपा विधायक विनोद कंडारी हर साल अपनी विधान सभा क्षेत्र से उत्तराखंड बोर्ड के टॉपर को भारत भ्रमण पर निजी खर्चे पर ले जाते हैं,कोविड महामारी के बाद यह पहली बार भारत भ्रमण का कार्यक्रम हो रहा है। विधायक विनोद कंडारी का कहना है कि उनका सपना है कि उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने वाले पूरे प्रदेश के छात्र भारत भ्रमण करें,और यह सरकारी कार्यक्रम बने । ताकि सभी विधानसभा क्षेत्रों के बच्चे भारत भ्रमण पर जाएं। इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों को काफी कुछ सीखने को मिलता है और आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरणा मिलती है।

Exit mobile version