बस ऑपरेटर महासंघ ने की सरकार से बड़ी मांग,2013 आपदा की तरह कोरोना महामारी में भी दो साल का टैक्स हो माफ
देहरादून। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद और कोविड कर्फ्यू लागू होने के साथ – साथ चार धाम यात्रा स्थगित होने के चलते उत्तराखंड में वाहन स्वामियों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। जिसको लेकर उत्तराखंड बस ऑपरेटर महासंघ ने उत्तराखंड सरकार से मांग की है कि पिछले साल कोरोना काल में वाहनों का टैक्स 3 – 3 माह का सरकार द्वारा माफ किया गया था। उस साल घाटे की भरपाई भी नहीं हुई थी इसलिए उनकी मांग है कि इस बार कम से कम 2 साल का टैक्स माफ किया जाए,जैसा कि वर्ष 2013 की आपदा में उत्तराखंड सरकार ने किया था। साथ ही वाहन स्वामी और उनसे जुड़े चालक परिचालकों को कोरोना काल मे हुए आर्थिक में नुकसान को देखते हुए क्षतिपूर्ति के रूप में वाहन स्वामियों को एक – एक लाख तथा चालक परिचालक को 20,000 की सहायता राशि प्रदान करने की कृपा से कार्य करें।