कैबिनेट के निर्णय,सीधी भर्ती आरक्षण रोस्टर में बदलाव,विधायक करेंगे कोरोना से बचाव में सहयोग
देहरादून । उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म,बैठक में लिए गए कई अहम फैसले
- कोरोना वायरस को लेकर विस्तृत रूप में सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यो की चर्चा की गई
- जो लोग विदेश से आ रहे उस को लेकर चर्चा की गई
- सभी विधायक अपनी विधायक निधि से 15 – 15 लाख की राशि सीएमओ को देंगे कोरोना से बचाओ के लिए
- 31 मार्च तक प्रदेश के सभी मॉल भी बंद रखने के निर्देश
- हर दिन मुख्यसचिव कोरोना को लेकर करेंगे मॉनेटरिंग
- स्टेडियम के साथ कुमाऊँ मण्डल और गढ़वाल मंडल के गेस्ट हाउस का भी उपयोग पड़ने पर किया जाएगा
- कोरोना वायरस को लेकर 10 करोड़ रुपये का बजट और किया गया जारी,पहले कैबिनेट ने 50 करोड़ का बजट किया था जारी
- सीधी भर्ती आरक्षण में रोस्टर पर कैबिनेट की उप समिति ने कैबिनेट के समक्ष रखी रिपोर्ट
- रिपार्ट के बाद सीधी भर्ती परीक्षा में रोस्टर में नए सिरे से किया गया बदलाव
- रोस्टर में पहले पद को किया गया आरक्षित
- जरनल की जगह रोस्टर में पहला पद किया गया आरक्षित