कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के ड्राइवर बन कर नौकरी लगाने के पर ठगी,मंत्री के स्टॉफ ने ठगी करने वाले का करवाया गिरफ्तार
देहरादून । उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के ड्राइवर बन कर एक व्यक्ति के द्वारा ठगी करने का मामला सामने आया है,जी हां पंचायतीराज मंत्री अरविंद पांडेय के विभाग पंचायतीराज विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति दिलाने के नाम पर विकास नगर निवासी अरविंद कुमार के द्वारा खुद को कैबिनेट मंत्री का ड्राइवर बता कर नौकरी दिलाने के नाम पर रवि कुमार से ठगी की गई,पीड़ित व्यक्ति ने जब इसकी शिकायत कैबिनेट मंत्री अरविंद और उनके स्टाफ से की तो मंत्री और मंत्री जी का स्टॉफ शिकायत सुन के चैंक गया,क्योंकि मंत्री जी के साथ इस नाम का कोई ड्राइवर नही है,पीड़ित व्यक्ति को भी जब लगा कि वह ठगी का शिकार हो चुका है तो वह भौचक्का रहा गया।
मंत्री के निर्देश पर ठगी करने वाला गिरफ्तार
पंचायतीराज मंत्री के संज्ञान में जब मामला आया तो अरविंद पांडेय ने अपने स्टाफ से ठगी करने वाले व्यक्ति को पुलिस के हवाले करने के निर्देश दिए जिस पर मंत्री के स्टॉफ ने पीड़ित व्यक्ति के साथ ठगी करने वाले व्यक्ति की धर पकड़ के लिए प्लान बनाया,आज सुबह 5 बजे से कैबिनेट मंत्री का स्टॉफ आईएसबीटी के पास ठगी करने वाले व्यक्ति को बाकी पैंसे देने के लिए बुलाता है जिस पर ठगी करने वाला व्यक्ति पहुंचता है,मंत्री के स्टॉफ के द्वारा ठगी करने वाले व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया गया। ठगी करने वाले व्यक्ति ने 1 लाख 45 हजार बैंक एकाउंट में मंगवाए तो वही 2 लाख नगद भी दिए।