Apnu Uttarakhand

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को कैबिनेट मंत्री अरविंद ने पहुंचाया अस्पताल,पहले भी कई बार कर कर चुके है मदद

देहरादून। उत्तराखंड के शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविंद पांडेय जितना अपने बोर्ड फैसलों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं,उतना ही सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करने को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं, अरविंद पांडेय को यदि कोई सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति सड़क पर दिख जाता है तो वह अपने काफिले को रोककर घायल व्यक्ति की मददगार बन जाते हैं, कुछ दिनों पहले जहां गदरपुर से देहरादून आते समय सड़क दुर्घटना में घायल 2 लोगों को कुआंवाला के पास से अरविंद पांडे ने अस्पताल पहुंचाया था वही आज ओखलकांडा से गदरपुर जाते समय रानीबाग काठगोदाम रोड पर स्कूटी सवार घायल व्यक्ति को भी अरविंद पांडे ने अस्पताल पहुंचाने का काम किया है। काठगोदाम रोड पर एक स्कूटी सवार को वाहन के द्वारा टक्कर मारी गई जिसमें स्कूटी चला रहा व्यक्ति घायल हो गया अरविंद पांडेय ने व्यक्ति का हाल चाल पूछने के बाद स्थानीय पुलिस को सूचित कर अस्पताल भेजने का काम घायल व्यक्ति को किया है। कई बार अरविंद पांडेय सड़क हादसे में घायल लोगों को अब तक अस्पताल पहुंचा चुके हैं यहां तक कि कई बार वह खुद के वाहन से भी घायलों के मददगार बने।

Exit mobile version