Apnu Uttarakhand

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मंत्री पद संभालते की पहले दिन लिया बड़ा फैसला,उपनल कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत

देहरादून । मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालते ही जिस तरह एक्शन मोड़ में आकर जनहित के फैसले सीएम तीरथ सिंह रावत ले रहे हैं,उसी अंदाज में मंत्री पद की कुर्सी सम्भालते ही तीरथ कैबिनेट के मंत्री भी काम कर रहे है। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी अपने चिर परिचित अंदाज में फ्रंट फुट पर आकर जनता को सीधे राहत देने वाले फैसले लेने लगे हैं। उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण लिमिटेड के माध्यम से राज्य के विभिन्न विभागों में अपनी सेवाए रहे लगभग 22000 से ज्यादा युवाओं के हितों को रोजगार की रक्षा करने के लिए उनकी सेवा समाप्ति के संबंध में जारी किए गए आदेशों को तत्काल प्रभाव से गणेश जोशी ने रद्द करा दिया है। बुधवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सैनिक कल्याण मंत्री द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी किए गए। जिस पर शाम होते उपनल द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है। लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे उपनल कार्मिकों की सेवा समाप्ति किए जाने के आदेश जारी कर दिए गए थे। जिसे नवनियुक्त सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी द्वारा तत्काल प्रभाव से हस्तक्षेप करते हुए उपनल कार्मिकों की सेवा पर तलवार बन कर लटक रहे इन सभी आदेशों को निरस्त करवा दिया गया है।

Exit mobile version