Apnu Uttarakhand

विजय बहुगुणा को राज्य सभा भेजने के लिए कैबिनेट मंत्री ने बताया उपयुक्त उम्मीदवार

देहरादून । उत्तराखंड की एक राज्यसभा सीट के लिए 9 नवम्बर को मतदान होना है,जिसको लेकर केंद्रीय निर्वाचन निर्वाचन आयोग के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है,वहीं उत्तराखंड भाजपा में इसको लेकर मंथन शुरू हो गया है कि किसको राज्य की एक सीट से उत्तराखंड भेजा जाएगा। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा का नाम भी राज्य सभा की प्रबल दावेदारों में बताया जा रहा है। लेकिन भाजपा के नेता खुलकर कोई भी अपनी प्रतिक्रिया देने को इस मसले पर बोलने को तैयार नहीं है। साल 2016 में पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के नेतृत्व में वर्तमान कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत और सुबोध उनियाल बीजेपी में शामिल हुए थे। लेकिन अब जब बहुगुणा को राज्यसभा भेजने की बात इन दोनों नेताओं से सवाल किया गया तो कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने खुलकर विजय बहुगुणा का समर्थन राज्यसभा भेजने को लेकर किया है। सुबोध उनियाल ने उपयुक्त उम्मीदवार बिजय बहुगुणा का बताया है। लेकिन हरक सिंह रावत सवाल से बचते नजर आ रहे हैं,और हरक सिंह रावत ने कहा यह भाजपा हाईकमान को तय करना है कि किसको राज्यसभा उत्तराखंड से भेजा जाए।

Exit mobile version