कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का बड़ा बयान,कहां से लडेंगे चुनाव चर्चाओं पर लगाया विराम
देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही विधायक,मंत्री और टिकट के दावेदार अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं। सभी पार्टियों के दावेदार अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के बीच रणनीति बनाने में भी जुट गए हैं। धामी कैबिनेट में कई मंत्रियों की सीट बदलने की भी चर्चा है इन्हीं में से एक कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को लेकर भी चर्चाएं हैं कि वह नरेंद्र नगर विधानसभा सीट की बजाय दूसरी किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। उनमें से ऋषिकेश और टिहरी विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ने की उनकी चर्चाएं हैं,लेकिन सुबोध उनियाल ने दो टूक शब्दों में कह दिया कि वह नरेंद्र नगर विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। नरेंद्र नगर उनकी कर्मभूमि और मातृभूमि है । इसलिए वह नरेंद्र नगर विधानसभा सीट को छोड़ने वाले नहीं हैं। सुबोध उनियाल के इस बयान से भाजपा की ओर से टिकट की मजबूत दावेदारी कर रहे ओम गोपाल रावत की मुश्किलें बढ़ना तय है। क्योंकि नरेंद्र नगर विधानसभा सीट से ओम गोपाल पूर्व विधायक रह चुके हैं, और 2022 के विधानसभा चुनाव में वह भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। लेकिन सुबोध उनियाल के बयान से ओम गोपाल रावत के लिए भाजपा से टिकट मिलने की उम्मीदें धूमिल नजर आ रही हैं। 5 सालों में किए गए कामकाज को लेकर भी कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि चुनाव में जनता के पास आकलन करने का मौका होता है कि सरकार ने कैसा काम किया और वह दावे से कह सकते हैं कि उत्तराखंड की जनता भाजपा सरकार में किए गए 5 साल के कार्यों पर मुहर लगाएगी और दोबारा भाजपा को सत्ता में वापसी पर काबिज करेगी। युवा मुख्यमंत्री 60 पार के नारे पर सुबोध उनियाल का कहना है कि जो नारा पार्टी ने दिया है वह साकार होने जा रहा है और 60 से ज्यादा सीटें बीजेपी जीत ने जा रही है।