Apnu Uttarakhand

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर उत्तराखंड में स्कूल खोले जाने पर शासकीय प्रवक्ता का बड़ा बयान,कहा मामले बढ़ेंगे तो सरकार करेगी विचार

देहरादून । देश भर में कोराना की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी है,बात अगर उत्तराखंड की करें तो उत्तराखंड में भी कोराना के मामले तेजी से बढ़ रह हैं,कोराना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने अपने यहां स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए है। वहीं उत्तराखंड में 15 अप्रैल से कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए भी स्कूल खोले जाने की तैयारी चल रही है। लेकिन कोराना के बढ़ते मामलों लेकर सरकार ने अभी ये तय नहीं किया है कि क्या उत्तराखंड में 15 अप्रैल से स्कूल खुलेगे या नहीं लेकिन उत्तराखंड के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि अभी उत्तराखंड में कोराना को लेकर स्थिति नियत्रंण में है। अगर मामले बढ़ेगे तो इस पर विचार किया जाएगा। कि स्कूल खुलेंगे या बंद रखेंगे। वही कुछ दिनों पहले शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा था कि उत्तराखंड में नया शैक्षणिक सत्र 15 अप्रैल से शुरू होगा और 15 अप्रैल से कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल भी खोले जा सकते हैं ऐसे में अब अभिभावक इस असमंजस में हैं कि क्या अगर 15 अप्रैल से स्कूल प्रदेश में खुलते हैं तो वह अपने बच्चों को इस बढ़ते महामारी के दौर में स्कूल भेजें या नहीं क्योंकि पिछले 1 साल से कोविड-19 के बाद से स्कूल बंद है प्रदेश में अभी कक्षा 6 से लेकर 12 तक के ही स्कूल खुले हैं लेकिन कई राज्यों के द्वारा अपने यहां स्कूलों को बंद रखने को लेकर निर्णय भी ले लिया गया है। लेकिन उत्तराखंड में अभी सरकार ने कोई निर्णय कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बाद स्कूल बंद रखने को लेकर नहीं लिया है।

Exit mobile version