Apnu Uttarakhand

कोरोना वायरस को लेकर गम्भीर नहीं है राजधानी के स्कूल,कई स्कूलों के खिलाफ होगा मुकदमा दर्ज

देहरादून । उत्तराखंड सरकार जहां कोरोनावायरस को लेकर अलर्ट मोड़ पर नजर आ रही है,और कोरोना वायरस से निपटने के लिए गंभीरता दिखा रही है। वही उत्तराखंड के कई स्कूलों की बात करें उत्तराखंड के कई स्कूल कोरोना वायरस को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं । जी हां उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने की आदेश जारी किए हुए हैं। लेकिन उसके बाद भी राजधानी देहरादून के कई स्कूल खुले हुए हैं। जिसको लेकर अब शिक्षा विभाग गंभीर नजर आ रहा देहरादून की मुख्य शिक्षा अधिकारी आशारानी पैन्यूली ने ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही हैं। देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने खुद भी कई ऐसे स्कूलों का निरीक्षण किया जो खुले हुए मिले वही शिक्षा विभाग के अधिकारी भी राजधानी देहरादून के स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं और शो कौस नोटिस ऐसे स्कूलों को जारी कर रहे हैं । खास बात यह है कि कोरोना वायरस के चलते स्कूलों को बंद रखने आदेश के बाद भी जो स्कूल खुले हैं उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन नियमों के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने दिए हैं। साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बोर्डिंग स्कूलों को भी दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि बोर्डिंग स्कूल कक्षाएं संचालित ना करें और जो छात्र बाहरी राज्यों के उनके हॉस्टल में उन्हें वह हॉस्टल में ही रखें । देहरादून के जिलाधिकारी ने भी बोर्डिंग स्कूलों को स्कूल बंद हो क्लासेज न चलाने के निर्देश दिए । ऐसे में देखना ये होगा कि आखिरकार कब जाकर अब ऐसे स्कूलों के खिलाफ आपदा प्रबंधन नियमों के तहत प्राथमिकी दर्ज होती है जो स्कूल खुले होने के बाद चिन्हित किए गए है।

Exit mobile version