Apnu Uttarakhand

टीईटी पास करने वालों युवाओं के लिए केंद्र सरकार ने दी खुशखबरी,लाइफ टाइम होगी टीईटी की मान्यता

देहरादून। केंद्र सरकार ने शिक्षक बनने की इच्छुक अभ्यर्थियों के हक में महत्वपूर्ण फैसला लिया है,अब हर 7 साल में शिक्षक बनने की अहर्ता के लिए टीईटी परीक्षा पास करने की जरूरत नहीं होगी,बल्कि एक बार टीईटी पास करने पर जीवन भर के लिए टीईटी की वैधता मान्य होगी । यह व्यवस्था देशभर में लागू होगी। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई )के टीईटी की मान्यता को आजीवन तक के लिए कर दिया है,अभी तक टीईटी की मान्यता केवल 7 साल के लिए होती थी। हाल में ही काउंसलिंग की बैठक में यह निर्णय लिया गया है । नई व्यवस्था आगे आयोजित होने वाली टीईटी परीक्षाओं के लिए लागू होगी। जो छात्र पहले टीईटी पास कर चुके हैं उनके मामले में एनसीटीसी ने कहा है कि वह कानूनी सलाह लेकर फैसला लेंगे। केंद्र सरकार के इस फैसले से टीईटी पास करने वाले युवाओं की वह टेंशन खत्म हो गई है जो उन्हें 7 साल बाद टीईटी पास करने की सन्ताति थी ।

Exit mobile version