Apnu Uttarakhand

शहीद राहुल रैंसवाल के नाम से होगा चम्पावत इंटर कॉलेज का नाम,शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश

देहरादून । कुमाऊं रेजिमेंट के अमर शहीद जवान राहुल रैंसवाल के नाम से चंपावत राजकीय इंटर कॉलेज के नाम से होगा । शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा विभाग को आदेश देते हुए कहा है कि तत्काल प्रभाव से चंपावत इंटर कॉलेज का नाम शहीद राहुल रैंसवाल के नाम से रखा जाए। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इस दौरान देश की रक्षा करते शहीद हुए राहुल जयसवाल के बलिदान को अविस्मरणीय भी बताया । आपको बतादे कि जनवरी महीने में दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में आतंकियों के साथ लोहा लेते हुए राहुल रैंसवाल शहीद हुए हो गए थे ।

2012 में फौज में हुए थे भर्ती

राहुल रैंसवाल 2012 में फौज में भर्ती हुआ था। जबकि शहीद का बड़ा भाई राजेश रैंसवाल भी 2009 से फौज में है और इस वक्त 15 कुमाऊं में लखनऊ में तैनात है।  

Exit mobile version