Apnu Uttarakhand

चार धाम देवस्थानम निरस्त प्राइवेट बिल सदन में नहीं हुआ पास,सीएम ने सदन में कही बड़ी बात

देहरादून।  चारधाम देवस्थान प्रबंधन बोर्ड को निरस्त करने को लेकर सदन में आया प्राइवेट बिल

कांग्रेस विधायक हरीश धामी लेकर आए प्राइवेट बिल

चार धाम देवस्थानम प्रबन्धम बोर्ड से तीर्थपुरोहितों के हक हकूक हुए प्रभावित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवस्थानम बोर्ड पर रखा सरकार का पक्ष

सरकार का काम मन्दिरों में व्यवस्थायें बनाना

सरकार किसी प्रकार का दखल नहीं कर रही है

मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में सभी से बात कर रही है हाई पॉवर कमेटी

जल्द जारी होगा साशनदेश, मैने हस्ताक्षर कर दिए हैं

कमेटी जल्द देगी सरकार को अपनी रिपोर्ट

पुष्कर सिंह मुख्य सेवक के रूप में जो भी वस्थाएँ लटकी हुई हैं हम बीच का रास्ता निकालकर सभी का हित सुरक्षित रखेंगे

हाई पॉवर कमेटी 6 सदस्यी पैनल बनेगा

चारधाम देवस्थानम निरस्त प्रबंधन बोर्ड प्राइवेट बिल सदन में नहीं हुआ पास

Exit mobile version