उत्तराखंड से बड़ी खबर

चारधाम यात्रा दूसरे राज्यों के लिए भी खोले जाने का विरोध,विरोध करने वालों पर सीएम ने दी तीखी प्रतिक्रिया

देहरादून । उत्तराखंड सरकार ने दूसरे राज्यों के तीर्थ यात्री के लिए भी चारधाम के दरवाजे खोल दिये हैं, जिसका तीर्थ पुरोहित समाज विरोध कर रहा है। गंगोत्री धाम मंदिर समिति के पूर्व कोषाध्यक्ष रजनीकांत सेमवाल का कहना है कि राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.और बिना लक्षण के बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे हैं । ऐसे में चारधाम यात्रा का संचालन करना खतरे को बढ़ावा देना है। इस दौरान उन्होने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से विरोध कर रहे तीर्थ पुरोहितों को कांग्रेसी बताए जाने के बयान पर कहा कि किसी भी तीर्थ पुरोहित का कांग्रेस से कोई नाता नहीं है।

 

वही अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए भी चारधाम यात्रा शुरू किए जाने को लेकर विरोध करने वालों पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि जो लोग सामने आ रहे हैं वो तीर्थ पुरोहित नहीं बल्कि कांग्रेस के पदाधिकारी है. ये ही नहीं सीएम ने कहा कि मैं उन्हें नाम से भी जानता हूं और शक्ल से भी जानता हूं और आज से नहीं उन्हें बीसियों साल से जानता हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि तीर्थ पुरोहित ऐसा नहीं कर रहे हैं, बल्कि कांग्रेस से जुड़े हुए लोग ऐसा कर रहे हैं। आपको बतादे की चार धाम यात्रा अन्य राज्यों के लिए खोले जाने को लेकर तीर्थ पुरोहितों ने चारों धामों में कोरोना पहुंचाने के खतरे की बात कही है,कि इसे चारों धामों मे कोरोना पहुंचने का ख़तरा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!