मुख्यशिक्षा अधिकारी आशा पैन्यूली को मिला अवार्ड,शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम के लिए मिला सम्मान
देहरादून । नेशनल एक्सीक्यूटिव कमिटी आफ प्रिंसिपल प्रोगेसिव स्कूल एसोशिएशन उत्तराखंड आग्रनाइजेशन नैशनल कान्फ्रेंस फार प्रिंसिपल एण्ड टीचर्स 2021 के तत्वावधान में देहरादून की मुख्य शिक्षाधिकारी आशा पैन्यूली को द डिस्टिंग्वीस सर्विस अवार्ड, रा.पू.मा.वि डोईवाला की अध्यापिका उषा गौड को शिक्षा रत्न अवार्ड, रा.बा.ई.का. राजपुर रोड की शिक्षिका मधु कुकसाल को शिक्षारत्न अवार्ड, तथा सुरेन्द्र सिंह बिष्ट रा.इ.का. डोभालवाला व दीपक नेगी प्रिंसिपल रा.च.मा.वि. उद्पाल्टा कालसी को उत्तराखंड रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान सभी को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों हेतु प्रदान किया गया, ओर यह सम्मान अशोक गांगुली फार्मर चैयरमैन सी.बी.एस.सी, सम्मानित प्रेम कश्यप अध्यक्ष पेस्टल वीड, तथा डी.सी. मान उपाध्यक्ष पैस्टल वीड स्कूल देहरादून के द्वारा प्रदान किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम पैस्टल वीड स्कूल देहरादून में किया गया।