Apnu Uttarakhand

मुख्य शिक्षा अधिकारी का आधा दिन का अवकाश बना चर्चा विषय,सोशल मीडिया में शिक्षक ले रहे खूब चुटकी

देहरादून। छुट्टियों की बात और शिक्षा विभाग चर्चाओं में ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। शिक्षा विभाग में एक आदेश आधे दिन की विवेकाधीन अवकाश चर्चाओं में बना हुआ है, दरअसल यह आदेश अल्मोड़ा जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी के द्वारा जारी किया गया। जिसमें नंदा अष्टमी के पर्व पर कल यानी 14 सितंबर को शिक्षा विभाग के कार्यालय और सभी विद्यालय आधे दिन अल्मोड़ा जनपद में बंद रहेंगे । लेकिन अवकाश 12:00 बजे आधे दिन तक रहेगा, यानी कि शिक्षा विभाग के कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों अधिकारियों और जिले के स्कूलों में शिक्षकों और छात्रों को 12:00 बजे के बाद स्कूल पहुंचना होगा। आदेश को लेकर शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षक खूब छुट्टियां ले रहे हैं सोशल मीडिया पर जमकर आधे दिन के अवकाश को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हालांकि आदेश जिला अधिकारी की संस्तुति पर आधे दिन का तय किया गया है। लेकिन शिक्षकों के लपेटे में अल्मोड़ा जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी हैं। कुमाऊँ के कई जिलों में नंदा अष्टमी पर्व का बड़ा महत्व है और लोग बड़े धूमधाम से इस पर्व को मनाते हैं। इसलिए जिला अधिकारी अपने विवेक पर अवकाश भी घोषित करते हैं लेकिन जिस तरीके का आदेश अल्मोड़ा जनपद में हुआ है उससे शिक्षा विभाग के कर्मचारियों और शिक्षकों में जहां रोज देखने को मिल रहा है वही छुट्टियां भी शिक्षक इस आदेश को लेकर ले रहे हैं। वही अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी हर्ष बहादुर चंद का कहना है कि पूजा का मुहूर्त सुबह 12:00 बजे से पहले है इसलिए आधा दिन का अवकाश रखा गया है। जबकि पूरे जिले में कर्मचारियों के लिए 12:00 बजे के बाद वर्किंग डे रखा गया है,इसलिए शिक्षा विभाग में भी 12:00 बजे के बाद कार्य सुचारू रूप से किया जाएगा।

नैनीताल जनपद में पूरे दिन की छुट्टी

अल्मोड़ा जनपद का आदेश जहां सोशल मीडिया पर वायरल शिक्षकों के द्वारा किया जा रहा है। वही नैनीताल जनपद में जिला अधिकारी के द्वारा पूरे दिन का अवकाश रखा गया है यानी कि नंदा अष्टमी के पर्व पर नैनीताल जिले में जिला अधिकारी के द्वारा अवकाश रखा गया है।

Exit mobile version