Apnu Uttarakhand

देवप्रयाग संगम पर फिसले हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस,गिरने से बाल – बाल बचे, देखिए वीडियो

देवप्रयाग: उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश रंगनाथन देवप्रयाग संगम पर गिरते-गिरते बच गए। चीफ जस्टिस को सीओ नरेंद्र नगर प्रमोद शाह ने अपनी सूझबूझ से पकड़ दिया। जिससे वो गिरने से बच गए। वरना बड़ा हादया हो सकता था। दरअसल, चीफ जस्टिस रमेश रंगनाथन देवप्रयाग में रघुनाथ मंदिर दर्शन करने गए थे। उसके बाद उन्होंने संगम पर जाकर दर्शन करने की इच्छा जाहिर की। सीओ प्रमोद शाह ने बताया कि वहां काई जीम थी। उन्होंने उनको मना भी किया, लेकिन उनके इच्छा जाहिर करने पर पूरी सतर्कता के साथ उनके पीछे ही खड़े रहे।

जैसे ही चीफ जस्टिस आगे बढ़े। काई पर उनका पैर फिसल गया। उनके पीछे खड़े सीओ प्रमोद शाह ने उनको सहारा दिया। चीफ जस्टिस ने भी घाट पर लगी लोहे की चेन को पकड़कर खुद को संभाला। गनीतम रही कि सीओ ने पहले ही सतर्कता बरत ली और सूझबूझ से चीफ जस्टिस को गिरने से संभाल लिया।

Exit mobile version