मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति,सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए 1 -1 करोड़ की राशि जारी करने की स्वीकृति
देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश के सभी विधान सभा क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने के लिये सभी विधायकों को एक-एक करोड़ की विधायक निधि को स्वीकृति प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री ने यह धनराशि विधायक निधि वर्ष 2020-21 में विधायक निधि योजनान्तर्गत प्रदेश के 71 विधायकों को द्वितीय किस्त के रूप में प्रति विधायक एक-एक करोड़ के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस निधि से विधायकों को अपने क्षेत्रों में क्षेत्रीय आवश्यकता के अनुरूप विकास कार्य सम्पादित करने में मदद मिलेगी।
दूसरी क़िस्त होगी जारी
वित्तीय वर्ष 2020 -21 के तहत विधायकों को विधायक निधि की दूसरी किस्त जारी करने के निर्देश मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दे दिए हैं, जबकि पहली एक करोड़ रुपए की किस्त विधायकों को विधायक निधि की मिल चुकी है । इस वर्ष कोरोना वायरस महामारी के चलते विधायकों के 1 करोड रुपए विधायक निधि से कटने हैं,जो कोविड फंड के तहत कटेंगे,जिसके बाद विधायकों को एक साल में 3 करोड़ 75 लाख की जगह, इस वित्तीय वर्ष में दो करोड़ 75 लाख मिलेंगे, जिसमें 1 करोड़ रुपए विधायकों को मिल चुके है,जबकि दूसरी 1 करोड़ की किस्त जल्दी मिल जाएगी । यानी इसके बाद विधायकों को 75 लाख रुपए इस वर्ष विकास कार्यों के लिए अपने विधानसभा क्षेत्रों में विधायक निधि के तहत बाद में जारी होंगे।