मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान,पहाड़ के लोगों की समस्या का होगा निदान,भाजपा विधायकों की टेंशन भी होगी खत्म
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पहुंचकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सरकार जल्द ही जिला विकास प्राधिकरण को खत्म कर देगी आपको बता दें कि पहाड़ों की जिला विकास प्राधिकरण के अस्तित्व में आने से आम लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था और निर्माण कार्यों को कराने में दिक्कतों का अंबार पहाड़ के लोगों के सामने आ गया था लेकिन अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पहाड़ के लोगों की समस्या का निराकरण करने का ऐलान कर दिया है आपको बता दें कि कई बार विधानसभा में भी भाजपा के विधायकों के द्वारा ही जिला विकास प्राधिकरण को खत्म करने और जिला विकास प्राधिकरण से होने वाली समस्याओं का मामला भी उठाया गया था जिसको देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने इसको लेकर समिति का गठन भी किया था लेकिन अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ऐलान के बाद साफ हो गया है कि भाजपा विधायक सदन में जिस मुद्दे को उठा रहे थे और आम लोगों को जिन समस्याओं का सामना जिला विकास प्राधिकरण की वजह से करना पड़ रहा था वह समस्या खत्म हो जाएगी