मुख्यमंत्री ने दिखाई हरि झंडी,अब गाड़ी में बनी लैब में भी होंगे कोरोना वायरस जांच टेस्ट
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में सचल संक्रमण परीक्षण एवं रिपोर्टिंग कोविड-19 प्रयोगशाला (मित्र लैब्स) हरिद्वार का फ्लैग आॅफ किया। इस लैब के माध्यम से प्रतिदिन 200 कोरोना जाँच की जा सकती है। यह आईसीएमआर द्वारा भारत की एकमात्र मोबाईल/सचल मंजूर लैब है। इससे रैपिड एंटिजन टेस्ट और आरटी-पीसीआर दोनों करवाये जायेंगे। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक वंशीधर भगत,विधायक हरवंश कपूर, सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी, सीएओ हरिद्वार डाॅ. शंभु कुमार झा आदि उपस्थित थे।