Apnu Uttarakhand

बातें कम काम ज्यादा कार्यक्रम सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री के सलाहकारों को मिली अहम जिम्मेदारी,जानिए किस जिले में किसको मिली जिम्मेदारी

देहरादून । 18 मार्च को उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार के 4 साल पूरे होने जा रहे हैं। 4 साल पूरे होने पर उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार जनता के सामने अपने 4 साल के कामों को भी रखेगी। यानी कि 4 साल में किए गए कामों का हिसाब किताब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जनता के बीच रखेंगे। कार्यक्रम का नाम बातें कम काम ज्यादा दिया गया है। जिस को सफल बनाने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अलग-अलग जिलों में अलग-अलग सौंपी । जिसके तहत देहरादून में मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पंवार, हरिद्वार में जनसंपर्क अधिकारी शैलेंद्र त्यागी, पौड़ी में सलाहकार आलोक भट्ट, टिहरी में मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट, रुद्रप्रयाग में मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार के एस पंवार, उत्तरकाशी में प्रोटोकॉल अधिकारी आनंद सिंह रावत,चमोली में आईटी सलाहकार रविंद्र दत्त पेटवाल, उधम सिंह नगर में विशेष कार्यकारी अधिकारी अभय सिंह रावत, नैनीताल जिले में विशेष कार्यकारी अधिकारी और ऊर्बा दत्त भट्ट, अल्मोड़ा में विशेष कार्यकारी अधिकारी विनीत बिष्ट, बागेश्वर में जनसंपर्क अधिकारी विजय बिष्ट, चंपावत में मीडिया समन्वयक दर्शन सिंह रावत और पिथौरागढ़ में विशेष कार्याधिकारी जगदीश चंद्र खुल्बे को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 70 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए भी विधानसभा वार जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

Exit mobile version