उत्तराखंड में राजनीतिक अस्थिरता पर मुख्यमंत्री का बड़ा बयान,कहा छुट्टी एक दिन सबकी होती है
देहरादून । पूर्व सीएम हरीश रावत के द्वारा उत्तराखंड में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल का ट्वीट करने के बाद उत्तराखंड की सियासत गर्म हो चुकी है। सियासी फिजाओं में यही बात तैर रही है, कि आखिर उत्तराखंड में क्या नेतृत्व परिवर्तन होने जा रहा है और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह भाजपा हाईकमान किसी और को मुख्यमंत्री बना सकते है। लेकिन इन्हीं अटकलों के बीच मीडिया के सवालों पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बेबाकी से बयान देते हुए कहा है कि छुट्टी तो सबकी एक दिन होती है और पूर्व सीएम हरीश रावत की भी मुख्यमंत्री से एक दिन छुट्टी हुई थी।
सीएम के बयान से तस्वीर साफ
कुछ दिनों से उत्तराखंड की सियासत में इस बात की चर्चाएं जोरों पर है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बदले जा सकते हैं। लेकिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा दिए गए बेबाकी भरे बयान से यह साफ हो गया है कि फिलहाल उत्तराखंड में मुख्यमंत्री नहीं बदले जा रहे है। क्योंकि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बेबाकी भरा बयान यही इशारा करता है फिहाल मुख्यमंत्री बदले जाने की अफवाहें निराधार है।