Apnu Uttarakhand

चम्पावत में खुला मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय,आम जनता की समस्याओं का होगा कैंप कार्यालय के माध्यम से होगा समाधान

चम्पावत।  चंपावत दौरे के दूसरे दिन आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत जिला मुख्यालय के गोल्ज्यू मंदिर मार्ग पर गोरल चौड़ मैदान के समीप मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय का शुभारंभ किया, मुख्यमंत्री धामी मैं इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वह अब चम्पावत के विधायक हैं कैंप कार्यालय खुलने के बाद अब स्थानीय लोगों को अपनी समस्या को लेकर देहरादून नहीं जाना होगा वे अपनी समस्याओं व मांगों को कैंप कार्यालय के माध्यम से सीएम तक पहुंचा सकते हैं इस दौरान सीएम धामी ने अपनी धर्म पत्नी गीता धामी के साथ कैंप कार्यालय में पौधारोपण भी किया जिसके बाद मुख्यमंत्री गोरल चौड़ मैदान में आयोजित रक्षाबंधन महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए जहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू किए गए अमृत महोत्सव के बारे में जनता से जानकारी साझा की उन्होंने कहा कि इस मौके पर हम अपने देश के वीर जवानों को भी याद कर रहे हैं इस बार का 15 अगस्त कई मायनों में खास रहेगा जिसके बाद मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन महोत्सव में आई अपने क्षेत्र की बहनों से राखी बंधाई तथा बहनों को तोहफे दिए तथा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया इस मौके पर सीएम की धर्मपत्नी गीता धामी, वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश चंद्र गहतोड़ी, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, भाजपा जिला अध्यक्ष दीप पाठक ,भाजपा जिला महामंत्री श्याम ढेक, भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश अधिकारी समेत तमाम भाजपा नेता व लोग मौजूद रहे ।

 

Exit mobile version