मुख्यमंत्री का प्रयास लाया रंग,कल से चलेंगी विशेष ट्रेनें, सूरत से 11 और 12 मई को आएंगी प्रवासी
देहरादून । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रयास से दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों को ट्रेन के माध्यम से उत्तराखंड लाने का प्रयास सफल हो गया है,कल से उत्तराखंड के लिए विशेष ट्रेन चलेंगी जिन में दूसरे राज्यों से उन लोगो का उत्तराखण्ड ला जायेगा जो घर आना चाहते है,कल 11 मई को सुबह गुजरात के सूरत से 4 बजे कुमाऊँ मण्डल के लोगो को लेकर ट्रेन काठगोदाम के लिए रवाना होगी,साथ ही 12 मई को सूरत से एक और ट्रेन हरिद्वार के लिए संचालित होगी जो गढ़वाल मंडल के लोगो को लेकर आएगी । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्रेन संचालित होने पर रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया है,वही गुजरात के उन समाजसेवी लोगो का भी आभार व्यक्त किया है जिन्होंने उत्तराखंड आने वाले लोगों की लिए व्यवस्थाएं भी की है,मुख्यमंत्री का साथ ही कहना है कि जो लोग घर पहुंच रहे हैं वह पूरी तरीके से सावधानी बरतें और हेल्थ चेकअप भी करवाएं साथ ही कोरोनावायरस के बचाव के उपायों को भी अपनाएं ।